ओरियन अभौतिक विज्ञान शोध संस्थान

Letter size
  • S
  • M
  • L
  • साइट मैप
  • निजी जानकारी की सुरक्षा
ओरियन अभौतिक विज्ञान शोध संस्थान > हिरो किमपारा का जीवन
 » हिरो किमपारा का जीवन

हिरो किमपारा का जीवन

हिरो किमपारा का जन्म 1946 में जापान के शिज़ुओका प्रांत में हुआ था उन्होंने जापान के तोहोकु विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के भौतिकी विभाग से स्नातक की शिक्षा पूरी की. अगले 35 साल तक वो TRW में काम करते हुए मुख्यतः प्लानिंग, सेल्स व मार्केटिंग में काम करते रहे. (TRW एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी है जिसका मुख्यालय अमेरिका में स्थित है. साल 2000 तक यह कम्पनी मुख्यरूप से हवाई अन्तरिक्ष विकास तथा मोटर वाहन व हवाई जहाज के पुर्जों का काम करती थी. आज कल यह कम्पनी मुख्यतः मोटर वाहन के पुर्जों तथा प्रणालियों का काम करती है.)
हिरो जापान की प्राचीन राजधानियों में से एक रह चुके शहर कामाकुरा में रहते हैं. वे आजकल प्राचीन विज्ञान जैसे पवित्र ज्यामितिय आदि से सम्बंधित शोध में लीन हैं. इसके अतिरिक्त वे टैरो तथा कबबालाह प्रणाली का अध्ययन तथा अंग्रेज़ी किताबों का जापानी अनुवाद करते हैं और उच्च स्तरीय अभौतिक जानकारी भी उपलब्ध कराते हैं.

टिप्पणियाँ बंद कर दी गयी है.

PAGE TOP