
प्रस्तावना
आपको विविध प्रकार की सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिये ओरियन अभौतिक विज्ञान शोध संस्थान (निम्नलिखित में जिसे यह साइट कहा जाएगा) आपकी निजी जानकारी को अपने संरक्षण में लेता है. यह साइट निजी जानकारी से सम्बंधित सभी कानूनों व धाराओं का पालन करते हुए ऐसी जानकारी के उचित प्रयोग में लाए जाने का पूरा ध्यान रखती है.
यह साइट निजी जानकारी को बिना किसी गलत माध्यम के केवल सही तरीके से ही प्राप्त करने का ध्यान रखेगी.
यह साइट आपकी निजी जानकारी का प्रयोग केवल जानकारी लेते समय बताए गए उद्देश्य के लिये करेगी. यदि आपकी निजी जानकारी का प्रयोग किसी अन्य उद्देश्य के लिये किया जाता है तो ऐसा आपकी अनुमति लेने के बाद ही किया जाएगा.
यह साइट आपकी निजी जानकारी की सुरक्षा के लिये सभी आवश्यक कदम उठाएगी जिससे निजी जानकारी के खोने, लीक होने या क्षतिग्रस्त होने जैसी घटना ना हो.
यदि आपकी निजी जानकारी किसी अन्य को उपलब्ध कराना उस समय लागू निजी जानकारी संरक्षण कानून इत्यादि के अंतर्गत स्वीकार्य ना हो तो यह साइट ऐसा करने से पूर्व आपकी अनुमति लेगी.
यदि आप अपनी निजी जानकारी के खुलासे की माँग करते हैं तो यह साइट आपको तुरंत जानकारी
उपलब्ध कराएगी.
ऐसी किसी भी माँग की पूर्ति के लिये अपनी पहचान प्रमाणित करना आवश्यक है. यदि आपकी निजी
जानकारी में त्रुटि है और आप उसे ठीक करने या कुछ जोड़ने या हटाने की माँग करते हैं तो यह
साइट तेज़ी से जांच करने के बाद ऐसी किसी भी माँग की पूर्ति करेगी.
ऐसी किसी भी माँग की पूर्ति के लिये अपनी पहचान प्रमाणित करना आवश्यक है.
यदि अपनी निजी जानकारी के प्रयोग से सम्बंधित ऊपर बताए गए किसी विषय के बारे में आपकी
कोई माँग या/और प्रशन हैं तो निम्नलिखित पर सम्पर्क करें.
[सम्पर्क का पता]
ओरियन अभौतिक विज्ञान शोध संस्थान
ई-मेल:info@orion‐metaphysics.com
इस साइट द्वारा अधिकृत व्यक्ति आपकी निजी जानकारी की देख-रेख के लिये उत्तरदायी है और
वह आपकी निजी जानकारी के संरक्षण तथा इस सुरक्षा तंत्र की बेहतरी के लिये प्रयास करेगा.
ऊपर बताई गई नीति में बदलाव सम्भव है.
ऐसे किसी भी बदलाव की जानकारी इस साइट द्वारा सम्भव दायरे में प्रकाशित होने के बाद
ही ऐसे बदलाव को लागू किया जाएगा.